मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: जल जमाव की समस्या बनी मुसीबत का सबब, घरों में घुस जाता है बारिश का पानी

प्रदेश में ग्रामीण आए दिन किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, वहीं पन्ना में रहवासियों जल निकासी न होने के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रहवासियों के साथ-साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष का आरोप है कि कई शिकायतों के बाद भी कुछ नहीं हो रहा है.

पन्ना में जल निकासी की समस्या

By

Published : Mar 30, 2019, 8:57 PM IST

पन्ना। जिले के कई वार्डों में जल निकाशी की समस्या लंबे अर्से से बनी हुई है. कुछ वार्डों की हालत तो ऐसी है कि बरसात आते ही नालियों का पानी घर के अंदर आने लगता है. खास बात यह है कि बीजेपी जिला अध्यक्ष की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.


पन्ना के 14,13 और 11 में बरसात के मौसम में रहवासी ऐसे जिंदगी जीते हैं जैसे बाढ़ ही आ गई है. वहीं वार्ड नंबर 14 के हालत ज्यादा ही खराब है. यहां के राजाबाबू कॉलोनी में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जिस कारण से बरसात का पानी लोगों के घरों में 5 से 6 फिट तक भर जाता है. लिहाजा रहवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है.

पन्ना में जल निकासी की समस्या से जूझते रहवासी

वार्डवासी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है. वार्डवासियों की माने तो नाले का गंदा पानी उनके घरों में भर जाता है. जिससे कई बीमारियां भी होती हैं.बीजेपी पार्षद के पति और मंडल अध्यक्ष का कहना है बड़ी विडंबना है कि बीजेपी अध्यक्ष होने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. नाले के निर्माण और जल निकासी की व्यवस्था संबंधी स्टीमेट बना कर सीएमओ को दिया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वही कांग्रेस युवा नेता का कहना है कि बगल में स्कूल होने की वजह से बच्चों को भी काफी समस्या होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details