पन्ना। पटवारियों पर आए दिन रिश्वक़तखोरी और किसी भी काम को करवाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे हैं जिस कारण जिले के पटवारी संघ ने एकत्र होकर प्रतिज्ञा ली है की 'ना खाएंगे, न खाने देंगे'.
पटवारियों ने ली प्रतिज्ञा, 'ना खाएंगे, न खाने देंगे'
लोगों को जागरूक कर रिश्वतखोरी को बंद करने और रिश्वत लेने के आरोपों से बचने के लिए जिले के पटवारी संघ ने एकत्र होकर 'ना खाएंगे, न खाने देंगे' की प्रतिज्ञा ली है.
खराब होती छवि को सुधारने की कवायद
पटवारियों का कहना है कि बिचौलिए किसानों को पटवारियों के नाम पर रिश्वत लेकर गुमराह करके जिससे पटवारियों की छवि खराब होती है. लोगों को जागरूक कर रिश्वतखोरी को बंद करने पटवारी संघ ने 'ना खाएंगे, न खाने देंगे' की प्रतिज्ञा ली है.
पटवारी सोशल मीडिया के माध्यम से और गांव-गांव जा कर किसानों को जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही गांव में लगने वाली अभ्युदय दल की बैठक में भी किसानों और लोगों को यह बात समझाई जा रही है कि पटवारियों से जुड़े कार्यों की फीस ऑनलाइन लगती है, किसी भी बीच के बिचौलियों की बातों में आ कर रिश्वत न दें.