मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिस बाघिन को पहुंचना था माधव नेशनल पार्क उसे नहीं पकड़ पाए अधिकारी, अन्य बाघिन को किया जाएगा शिफ्ट

पन्ना टाइगर रिजर्व से जिस बाघिन का चयन माधव नेशनल पार्क के लिए किया गया है. वह बाघिन टी-6 की बेटी है. पन्ना की इस बाघिन को आज माधव नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन यह पकड़ में नहीं आ रही है. इस बाघिन को पकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रही है. क्षेत्र संचालक का कहना है कि, अगर यह पकड़ में नही आई तो किसी अन्य बाघिन को जल्द शिफ्ट किया जाएगा.

Tigress of Panna Tiger Reserve
पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन

By

Published : Mar 10, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 7:25 PM IST

पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन

पन्ना।मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की एक बाघिन को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में ले जाने का मुहूर्त अभी नहीं बन सका है. यहां से ले जाने के लिए जिस बाघिन का चयन किया गया है. उसकी उम्र सवा 2 साल के लगभग है. इस बाघिन को ट्रैंक्युलाइज करने का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन चंचल स्वभाव की यह बाघिन हाथी को देखकर दूर निकल जाती है. इससे उसको ट्रैंक्युलाइज नहीं किया जा सका.

बाघिन को पकड़ने का प्रयास जारी:ट्रैंक्युलाइज नहीं किए जाने के कारण नियत समय पर इस बाघिन को पन्ना से माधव नेशनल पार्क के लिए रवानगी नहीं हो सकी. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 3 बाघों को माधव नेशनल पार्क में रिलीज करना था. पन्ना टाइगर रिजर्व से जिस बाघिन को शिफ्ट किया जाना है उसे पकड़ने के प्रयास जारी है.

MP Tiger से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढे़ं...

हाथियों की ली जा रही मदद:बता दें हर बार चार शावकों को जन्म देने वाली टी-6 बाघिन की बेटी माधव नेशनल पार्क में बाघों की वंश वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, यदि यह बाघिन किन्ही कारणों से पकड़ में नहीं आई तो इसी उम्र वाली दूसरी बाघिन को माधव नेशनल पार्क भेजा जा सकता है. पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक ब्रजेन्द्र झा ने बताया कि, बाघिन को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए हाथियों की मदद ली जा रही है. फिर भी अगर बाघिन नहीं मिली तो यहां से कोई दूसरी बाघिन को भेजेंगे.

Last Updated : Mar 10, 2023, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details