पन्ना। जिले ही नहीं समूचे देश में पुलिस प्रशासन कोरोना योद्धा के तौर पर काम कर रहा है. लेकिन पन्ना में आज पुलिस की एक अनोखी पहल देखने को मिली. शहर के साईं मंदिर के पास 8 साल के बच्चे का जन्मदिन था. बच्चे की मां भी नहीं है, जिसको यादगार बनाने के लिए पुलिस के द्वारा बच्चे का जन्मदिन मनाया गया.
जन्मदिन के दिन मां की याद में बैठा था मासूम, केक लेकर पहुंची पुलिस तो खिल उठा चेहरा
पन्ना पुलिस ने एक मासूम का जन्मदिन मनाया. इस बच्चे की मां नहीं है, साथ ही इस बार लॉकडाउन में सामान नहीं मिलने की वजह से बर्थडे मनाना मुश्किल लग रहा था, ऐसे में जब पुलिस वाले केक लेकर पहुंचे तो बच्चे का चेहरा खिल उठा.
जन्मदिन के दिन मां की याद में बैठा था मासूम
लॉकडाउन के द्वारा किसी भी प्रकार के आयोजन नहीं हो रहे हैं, इस वजह से नन्हें आर्थ का जन्मदिन भी पहले की तरह नहीं मनाया जा सकता था. जिसकी जानकारी कोतवाली टीआई हरि सिंह ठाकुर को लगी और उनके द्वारा बच्चे के लिए केक बनवाकर पुलिस को बच्चे के घर भेज कर उसका जन्मदिन मनवाया.
पुलिस के द्वारा इस तरह दिए गए सरप्राइज से बच्चे को भी काफी खुशी हुई और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए घर के बाहर पुलिस ने बच्चे का जन्मदिन यादगार तरीके से मनाया.