मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना जिला प्रशासन ने जिले से बाहर 13 राज्यों में रह रहे 5500 लोगों को पहुंचाई मदद - Lockdown

पन्ना जिले के करीब 5 हजार 550 लोग देश के अलग-अलग 13 राज्यों में फंसे हुए हैं. जिन्हें लॉकडाउन के वजह से रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली जरूरी सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. जिन्हें पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सामान उपलब्ध कराया है.

Panna district administration helped people living in 13 states outside the district
पन्ना जिला प्रशासन ने जिले से बाहर 13 राज्यों में रह रहे लोगों को पहुंचाई मदद

By

Published : Apr 7, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 8:13 PM IST

पन्ना।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन में कई लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. इसी कड़ी में पन्ना जिले के करीब 5 हजार 550 लोग देश के अलग-अलग 13 राज्यों में फंसे हुए हैं. जिन्हें लॉकडाउन के वजह से रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली जरूरी सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. जिन्हें पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सामान उपलब्ध कराया है. जिसके बाद से कलेक्टर के इस कार्य की जमकर सराहना भी कर रहे हैं.

पन्ना जिला प्रशासन ने जिले से बाहर 13 राज्यों में रह रहे लोगों को पहुंचाई मदद

जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना महामारी से जिले को बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों के मदद के लिए मध्य प्रदेश शासन के साथ जिला प्रशासन ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इन नंबरों पर प्रदेश के बाहर रहने वाले लगभग 13 राज्यों से करीब 169 शिकायतें प्राप्त हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी 13 राज्यों में फंसे 5500 लोगों को जरूरी राशन उपलब्ध कराया है.

जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हुई थीं कि 13 राज्यों में जिले के लोग फंसे हुए हैं. जिसके बाद उन जिलों की कलेक्टर सहित जिम्मेदार अधिकारियों से बात करके उन सभी लोगों को मदद पहुंचाई गई है. जिन्हें रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली सामग्री की आवश्यकता थी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं हमारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और अभी जिले में कोई भी कोरोना पीड़ित व्यक्ति नहीं है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details