पन्ना। एक तरफ जहां कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है तो वहीं पूरे मध्यप्रदेश में टिड्डी दल सक्रिय हो गया है. टिड्डी दल के हमले से फसलों के खराब होने की चर्चा है. इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं. पूरे जिले में टिड्डी दल से सतर्कता बरतने और बचाव के लिए ग्राम पंचायत से लेकर नगर पंचायत और जिला पंचायत क्षेत्रों में मुनादी करवाई जा रही है. वहीं फायर ब्रिगेड़ केमिकल दवा मिलाकर टिड्डी दल का सामना करने के लिए तैयार है.
टिड्डी दल से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट, करवा रहा मुनादी
पन्ना जिले में टिड्डी दल ने प्रवेश कर लिया है, जिसको लेकर प्रशासन आलर्ट हो गया है. प्रशासन लगातार इसको लेकर मुनादी करवा रहा है.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से चलकर राजस्थान होते हुए आए टिड्डी दल ने पन्ना जिले में प्रवेश कर लिया है. वहीं कई जिलों में ये फसलों को खराब कर चुका है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसनों की परेशानियों को देखते हुए प्रसासन और कृषि वैज्ञानिक कई प्रयास कर रहे हैं. साथ ही किसानों को भी फसलों को टिड्डी दल से बचाव के उपाय बता रहे हैं.
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि अगर वे टिड्डियों को फसलों पर चिपका देखें तो उन्हें भगाने के लिए थाली बजाएं और पटाखे फोड़े, शोर से टिड्डी भाग जाएंगे. खेतों में ट्रैक्टर चला दें, जिससे खेत में दिए हुए टिड्डी के अंडे नष्ट हो जाएंगे. टिड्डियों को भगाने के लिए साधारण पानी का भी छिड़काव किया जा सकता है.