पन्ना। जिले से दूरस्थ शाहनगर जनपद पंचायत की हरदुआ पटेल ग्राम पंचायत में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा है. ये दोनों व्यक्ति 15-07-20 को असम से अपने घर वापस आए थे, जिसके बाद 18-07-20 को इनका सैंपल लिया गया था, जहां दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रशासन ने रास्ता सील कर दिया था, ताकि कोई आ-जा न सके. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दूरस्थ गांवों का भ्रमण किया और विभागों को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए तैयार रहें, ताकि काम कर रहे आमजनों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. साथ ही कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन को पुलिस की निगरानी में रखने की बात कही है.
कलेक्टर ने दूरस्थ गावों का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश - दूरस्थ ग्रामों का भ्रमण
शाहनगर जनपद पंचायत की हरदुआ पटेल ग्राम पंचायत में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा है. ये दोनों व्यक्ति 15-07-20 को असम से अपने घर वापस आए थे, जिसके बाद 18-07-20 को इनका सैंपल लिया गया था, जहां दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
ग्राम हरदुआ पटेल और कुछ दिनों पहले रैपुरा के झंडा बाजार में कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद दोनों स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि क्षेत्र के अंदर का सर्वे कार्य किया जाए. सर्वे के दौरान सर्दी, जुकाम, बुखार, वृद्ध जन, गर्भवती महिलाओं, कष्ट साध्य बीमारियों के रोगियों की सूची तैयार कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए. सभी लोग घर में ही रहें, बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं.