मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

सोमवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बड़ागांव, देवेंद्रनगर, जिगदहा व रेगढ़ उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया और उपार्जन केंद्र पर लगे अधिकारी-कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए.

panna collector
पन्ना कलेक्टर

By

Published : Apr 27, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 6:29 PM IST

पन्ना। 15 अप्रैल से मध्यप्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी कर रही है. पन्ना में भी खरीदी की जा रही है. सोमवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ग्रामीण अंचलों के खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. देवेंद्रनगर तहसील के खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्रों पर आने वाले किसानों को मास्क दिए जाएं या फिर उनसे गमछा लगाने की अपील भी की जाए. एक दिन में केवल 30 किसानों को ही केंद्र पर बुलाएं. जिनके पास मास्क नहीं हैं, उन्हें उपार्जन केंद्र पर उपलब्ध कराए गए मास्क वितरित किए जाएं.

कलेक्टर ने किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारियों की जांच की जाए. अभी तक जिले में साढ़े छह हजार किसानों द्वारा खरीदी केंद्र पर गेंहू पहुंचाया गया है. लगभग साढ़े अठारह हजार मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है, जबकि 80 फीसदी गेहूं का परिवहन किया जा चुका है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details