पन्ना।पन्ना जिला अस्पताल (Panna District Hospital) स्थित ब्लड बैंक की क्षमता एक टाइम में 200 यूनिट रक्त को सुरक्षित रखने की है, लेकिन मौजूदा वक्त में ब्लड बैंक में एक यूनिट भी रक्त मौजूद नहीं है. ब्लड बैंक ड्राइ हो चुका है. जिससे इमरजेंसी और एक्सीडेंटल केस के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये स्थिति पिछले तीन महीने से बनी हुई है.
ब्लड बैंक में एक यूनिट भी रक्त नहीं होना अस्पताल और जिला प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. हालात बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन रक्तदान शिविर का भी आयोजन नहीं किया जा रहा है. प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है और मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है.