पन्ना। जिले में 14 सितंबर 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल ने इसकी जानकारी कोर्ट परिसर के एडीआर सेंटर में पत्रकारों को दी.
पन्ना में 14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन
पन्ना में 14 सितंबर 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिसका खूब प्रचार प्रसार किया गया है, ताकि ज्यादातर मामलों की सुनवाई की जा सके.
14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि लोक अदालत के आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. लोक अदालत में सिविल प्रकरण, दुर्घाटना, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित मामले और राजीनामा आपराधिक मामलों को सुलझाया जायेगा. अदालत में दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी से मामलों का निराकरण किया जायेगा.