पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में भीषण हादसा हो गया. रैपुरा थाना क्षेत्र में ग्राम बिलपुरा से कोठी मझगवां के पास मजदूरों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मुरैना में सड़क हादसे में भाई बहनों सहित 4 की मौत:मुरैना जिले के जौरा कस्बे में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. भूसे से भरे ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार में टक्कर मार दी. कार को करीब 200 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले जाकर पलट गया. इस हादसे में कार में सवार तीन भाई बहनों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. घटना जौरा थाना क्षेत्र के एमएस रोड पर रजौधा हाउस के पास हुई. कार में कुल 4 लोग ही सवार थे. वे देर रात को मुरैना में आयोजित एक शादी-समारोह में शामिल होने के बाद सुबह तड़के अपने घर वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया. जौरा थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जौरा तहसील निवासी ऋषभ जैन अपने छोटे भाई धीरज जैन, बहन नेहा जैन और दोस्त प्रियांशु यादव को साथ में लेकर बीती रात कार से मुरैना आये हुए थे. लौटते वक्त हादसा हो गया.
सिंगरौली में बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराई: सिंगरौली जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर माडा थाना क्षेत्र के ग्राम धरी में गुरुवार को तकरीबन 11 बजे बारातियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई. हादसे में बस में सवार 3 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 50 से अधिक बाराती घायल हो गए. सभी घायलों में 12 लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस बारातियों को लेकर लंघाडोल से वापस नवजीवन विहार जा रही थी, जो अज्ञात मोटरसायकल चालक को बचाने के प्रयास में पेड़ में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.