मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हादसों से दहला MP: एक दिन में सड़क पर गई 14 लोगों की जान, पन्ना, शिवपुरी, सिंगरौली, मुरैना में ढेरों मौतें - मुरैना सड़क हादसा

मध्य प्रदेश में गुरुवार का दिन हादसों से दहल गया. पन्ना में जहां मजदूरों से भरा ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं मुरैना में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, हादसे में 3 भाई बहनों सहित चार लोगों की मौत हो गई. देवास में ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर महिला की जान चली गई. सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

4 killed in road accident in Morena
मुरैना हादसे में 3 भाई बहनों की मौत

By

Published : Feb 23, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 5:04 PM IST

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में भीषण हादसा हो गया. रैपुरा थाना क्षेत्र में ग्राम बिलपुरा से कोठी मझगवां के पास मजदूरों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मुरैना में सड़क हादसे में भाई बहनों सहित 4 की मौत:मुरैना जिले के जौरा कस्बे में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. भूसे से भरे ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार में टक्कर मार दी. कार को करीब 200 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले जाकर पलट गया. इस हादसे में कार में सवार तीन भाई बहनों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. घटना जौरा थाना क्षेत्र के एमएस रोड पर रजौधा हाउस के पास हुई. कार में कुल 4 लोग ही सवार थे. वे देर रात को मुरैना में आयोजित एक शादी-समारोह में शामिल होने के बाद सुबह तड़के अपने घर वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया. जौरा थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जौरा तहसील निवासी ऋषभ जैन अपने छोटे भाई धीरज जैन, बहन नेहा जैन और दोस्त प्रियांशु यादव को साथ में लेकर बीती रात कार से मुरैना आये हुए थे. लौटते वक्त हादसा हो गया.

मुरैना में 4 लोगों की मौत

सिंगरौली में बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराई: सिंगरौली जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर माडा थाना क्षेत्र के ग्राम धरी में गुरुवार को तकरीबन 11 बजे बारातियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई. हादसे में बस में सवार 3 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 50 से अधिक बाराती घायल हो गए. सभी घायलों में 12 लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस बारातियों को लेकर लंघाडोल से वापस नवजीवन विहार जा रही थी, जो अज्ञात मोटरसायकल चालक को बचाने के प्रयास में पेड़ में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Also Read: मध्य प्रदेश में हुए हादसों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

देवास में ट्रक की चपेट में आई मजदूर महिला:इधरदेवास के औद्यौगिक क्षेत्र में स्थित विप्पी सोया प्लांट में ट्रक की चपेट में आने से अमोना निवासी मजदूर महिला आनन्दी बाई उर्फ दुर्गाबाई की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना के दौरान महिला वहां काम कर रही थी, जिसे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे की सूचना मिलते ही औद्यौगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इंदौर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत: इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, हीरा नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ईडन गार्डन के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई. हीरानगर पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके आधार पर मृतक की पहचान सतीश मालवीय के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक अरविंदो हॉस्पिटल में वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ था. वह रोजाना की तरह हॉस्पिटल में ड्यूटी के लिए पहुंचा था लेकिन अचानक अपने सुपरवाइजर को घर जल्दी जाने का कहकर हॉस्पिटल से निकल गया, लेकिन उसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत की सूचना मिली.

Last Updated : Feb 23, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details