पन्ना। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सोमवार को क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा होते ही एमपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया. इस कड़ी में पन्ना जिले के अजयगढ़ के रहने वाले मजदूर के बेटे ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर पन्ना जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ से पढ़ाई कर छात्र रामयश ने अपने माता पिता व शिक्षकों का नाम रोशन किया है. अजयगढ़ के गटना गांव में एक साधारण मजदूर का बेटा रामयश ओमरे ने हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में 500 में 468 अंक हासिल कर 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान हासिल किया है. छात्र रामयश की इस उपलब्धि से छात्र के परिजन बेहद खुश हैं.