DSP बेटे और किसान मां की सुनें प्यार भरी बातें, जानिए क्यों करती हैं खेत में काम - संतोष पटेल और उनकी मां की बातें सुनिए
ग्वालियर जिले के हूटर बजाने वाले DSP का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. डीएसपी संतोष पटेल जब अपने घर पन्ना के गांव पहुंचे तो उन्होंने अपनी मां से देसी अंदाज में बात किया. वे अपनी मां से खेत पर मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी भाषा में मां से बात की. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. देखें ये मां-बेटे की प्यार भरी बातों का वीडियो, खुशी से आपकी आंखों में शायद पानी आ सकता है.
संतोष पटेल और उनकी मां की बातें सुनिए
By
Published : Feb 28, 2023, 2:06 PM IST
|
Updated : Feb 28, 2023, 3:50 PM IST
संतोष पटेल और उनकी मां की बातें सुनिए
ग्वालियर। इन दिनों मध्य प्रदेश में एक DSP सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कभी वे रात के अंधेरे में बेसहारा लोगों के पास पहुंचते हैं और उनकी मदद करते नजर आते हैं, तो कभी वे लोगों के बीच जाकर संविधान का सही अर्थ समझाते दिखाई देते हैं. इस वायरल वीडियो में DSP संतोष पटेल पहली बार वर्दी पहनकर अपने गांव पहुंचे इस दौरान खेत पर घास काट रही अपनी मां के पहुंचते हैं और बातें करते हैं. इस वीडियो में मां और बेटे के बीच हो रही बातों को सुनकर आप भी तारीफ करने लगेंगे. साथ ही ये प्यार भरे विवाद को देख खुशी से आपकी आंखें भीग जाएंगी.
खेत में घास काटती DSP की मां: ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल ने अपनी फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह पहली बार वर्दी में अपने गांव पन्ना पहुंचे और मां से मुलाकात की. जब वे गांव में डीएसपी की वर्दी में पहली बार पहुंचे तो उनकी मां खेत पर जानवरों के लिए चारा काट रहीं थीं. डीएसपी संतोष पटेल मां के पास पहुंचे और उनकी ही देसी अंदाज में उनसे बात करने लगे. DSP संतोष पटेल ने मां से पूछा कि, "यह सब क्यों कर रही हो, किस बात की कमी है." इस पर उनकी मां ने सरल अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि, "हमारी ममता नहीं मानत, अपनी बेटन के लिए दो रुपैया चाहत हीं." मतलब मां के लिए बेटा कुछ भी बन जाए, लेकिन मां हमेशा अपने बेटों के लिए कुछ न कुछ जरूर सोच कर रखती हैं.
खेत में काम कर कमाती हैं पैसा: इस प्यारे से मोमेंट को उनके भाई ने अपने मोबाइल में कैद किया है. DSP संतोष पटेल अपनी मां से कहते हैं, तुम अब चलो और ग्वालियर रहो. तो मां कहती है कि, यहां सब कौन देखेगा. मैं तेरे घर पर बैठ कर क्या करूंगी. यहां से कुछ पैसे कमा लेती हूं. मेरा बेटा अब पुलिस वाला हो गया है. उसके बाद जब DSP संतोष पटेल अपनी मां से पूछते हैं कि, तुम कितना कमा लेती हो तो वह अपने बेटे को कमाई का हिसाब देती हैं और कहती हैं कि इतना कमा लेती हूं.
ग्वालियर डीएसपी संतोष पटेल से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...
इमोशनल कैप्शन के साथ वीडियो शेयर: DSP संतोष पटेल ने अपने अलग अंदाज में मां से बातचीत का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, डीएसपी बने 5 साल होने पर पहली बार वह अपनी मां के पास वर्दी में खेत पर मिलने पहुंचे, जिसका मातृभाषा में संवाद हुआ. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मेरी मां ने कभी मुंह से डांटा, कभी डंडे से पीटा, कभी नींबू के पेड़ से बांधा, अनपढ़ थी लेकिन पढ़ाई के माहौल में बांधकर रखा. सरकारी नौकरी के आगे जमीन, जायदाद और नेता विधायक सब फेल हैं. किसी को मेहनत की कोचिंग लेना हो तो देवगांव में बिना फीस, ले सकता है मेरी अम्मा से अमृत आशीष. सुनें शायद आपको अच्छा महसूस होगा क्योंकि प्रत्येक मां बच्चों के लिए कुछ न कुछ जोड़कर रखना चाहती है. इस कैप्शन के साथ ग्वालियर के डीएसपी ने अपनी और मां के बीच हुए बात का वीडियो शेयर किया है.