पन्ना।पवई पॉलिटेक्निक कॉलेज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्रिंसिपल की प्रताड़ना से तंग आकर एक अतिथि विद्वान ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल बिना शासकीय आदेश के अतिथि विद्वानों का इंटरव्यू ले रहे थे. इसी बात को लेकर प्रिंसिपल और अतिथि विद्वान में कुछ कहासुनी हुई और उसके बाद अतिथि विद्वान ने बड़ा कदम उठा लिया.
अतिथि विद्वान ने की आत्महत्या, पिता ने प्रिंसिपल पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप - अतिथि विद्वान ने की आत्महत्या
पन्ना में प्रिंसिपल की प्रताड़ना के चलते एक अतिथि विद्वान ने जहर पीकर आत्मगहत्या कर ली, परिजनों ने पूरे मामले में प्रिसिंपल पर एफआईआर की मांग की है.
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पवई
ये भी पढ़ें-आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 70 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त
हालांकि इस मामले ने अब तूल पकड़ ली है और प्रदेश प्रांतीय संगठनों ने इसका ज्ञापन और कार्रवाई की मांग भी मुख्यमंत्री से की है.