मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

जिले के पवई में एक शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार को हटाया गया. वहीं तहसीलदार ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की बात कही है.

Encroachment removed
हटाया गया अतिक्रमण

By

Published : Feb 13, 2021, 1:28 AM IST

पन्ना। कलेक्टर के निर्देश पर पवई तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी एवं राजस्व अमले ने चमरहा नाले के पास से शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया. चमरहा नाला की शासकीय जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से भवनों का निर्माण किया जा रहा था. जिसकी शिकायत कलेक्टर को की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को अवैध निर्माण को धराशाई किया गया.

शासकीय जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी राजस्व अमले के साथ बुलडोजर को लेकर मौके पर पहुंची. वहीं निर्माणाधीन भवनों को बुलडोजर की मदद से धराशाई किया गया. इसके अलावा सामग्री भी जब्त की गई. तहसीलदार ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की बात कही है. वहीं प्रशासन की कार्रवाई को देखकर अतिक्रमण कारियों में हडकंप मच गया. वहीं अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए कब्जों को प्रशासन और राजस्व अमले की टीम के द्वारा हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details