पन्ना। शहर में गणेशोत्सव की धूम-धाम से मनाया जा रहा है. जिसमें एक निजी स्कूल के छात्रों द्वारा बनाई गईं भगवान गणेश की ईको फ्रेंडली प्रतिमायें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. प्रतिमाओं को कागज, और मिट्टी से बनाया गया है.
नन्हें हाथों ने बनाए इको फ्रेंडली गणेश, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश - पन्ना न्यूज
पन्ना जिले में एक निजी स्कूल के छात्रों ने इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमाएं बनाकर लोगों को पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरुक किया.
पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश
बच्चों ने बताया कि इको फ्रेंडली प्रतिमाओं को बनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है. छात्रों का कहना है कि लोग इको फ्रेंडली प्रतिमाओं का प्रयोग करेंगे तो पर्यावरण प्रदूषण कम होगा.
वहीं स्कूल की प्राचार्या मनीषा गोस्वामी ने बताया कि बच्चों ने काफी मेहनत की है और उत्साह के साथ इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमाओं को बनाकर लोगों को पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है.