मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त होने से एक कदम दूर पन्ना, 20 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

पन्ना में कोरोना वॉरियर के रूप में काम करते हुए संक्रमित हुई नर्स आज ठीक हो गई, जिसे पुष्पगुच्छ भेंट कर और ताली बजाकर डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं पन्ना में सिर्फ एक कोरोना एक्टिव केस बचा है. जिसके बाद जल्द ही जिला कोरोना फ्री हो जाएगा.

Corona Warrior nurse wins battle with Corona
कोरोना वॉरियर नर्स ने जीती कोरोना से जंग

By

Published : Jun 11, 2020, 8:33 PM IST

पन्ना। जहां एक ओर प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं पन्ना में 20 मरीजों ने कोरोना से पूरी तरह जंग जीत ली है और उन्हें घर भेज दिया गया है. वहीं कोरोना वॉरियर के रूप में काम करते हुए कोरोना संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट करने वाली एक नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था.

लेकिन अब नर्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसे आज कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस मौके पर सीएमएचओ सहित स्टाफ ने नर्स को पुष्पगुच्छ भेंट कर ताली बजाकर घर भेजा. पन्ना में 21 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जिनमें से 20 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं, वहीं अब सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव केस बचा है.

सीएमएचओ का कहना है कि जल्द ही पन्ना कोरोना मुक्त हो जाएगा, अभी तक 21 में से 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. एक मरीज का उपचार अभी चल रहा है. जिसे जल्द ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details