पन्ना।कोरोना वायरस संक्रमण की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम गठित की गई थी. पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट पर आज टीम के द्वारा चार चीनी पर्यटक और एक नीदरलैंड के पर्यटक का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिनमें सभी पर्यटक स्वस्थ्य पाए गए. टीम द्वारा इन्हें कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण और रोकथाम की जानकारी दी गई. वहीं मौके पर पाए गए सभी विदेशी पर्यटकों की जानकारी शासन के निर्धारित प्रपत्र में एकत्र कर राज्य स्तर को भेजी गई है.
विदेशी पर्यटकों का किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण, सभी स्वस्थ्य पाए गए - विदेशी पर्यटकों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व में आने वाले विदेशी पर्यटकों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसमें सभी पर्यटक स्वस्थ्य पाए गए.
बता दें कि संक्रमण बीमारी कोरोना वायरस के लिए पूरे प्रदेश में अलर्ट है. वहीं अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल खजुराहो और पन्ना टाइगर रिजर्व में विदेशी सैलानियों का आना जाना लगा रहता है. इसी को लेकर पन्ना में भी कलेक्टर ने एक टीम का गठन किया है. इसके पहले कलेक्टर कनबीस शर्मा ने बाहर से आने वाले पर्यटकों से सावधानी बरतने के लिए होटल संचालकों और स्वास्थ्य अधिकारियों की मीटिंग भी ली थी और उन्हें जरूरी समझाइश दी गई थी. जिला प्रशासन ने सावधानियां बरतना शुरू कर दिया है और बाहर से आने वाले सैलानियों की जांच भी की जा रही है.