मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना पॉजिटिव के परिजनों से मकान खाली करने को कहा, पुलिस के समझाने पर माना मालिक

By

Published : Jun 1, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 3:36 AM IST

पन्ना में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मकान मालिक ने किराए पर रह रहे युवक के परिजनों को मकान खाली करने के लिए कह दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक को समझाकर मरीज के परिजनों को उसी घर में होम क्वारेंटाइन कर दिया है.

Corona positive tenant in Panna
पन्ना में कोरोना पॉजिटिव किरायेदार

पन्ना। जिले में कोरोना मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है, शहर में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से कई वार्डों में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं. जो युवक पॉजिटिव मिला है, उसके परिजनों के भी सैंपल लिए गए थे, जिसमें सभी परिजनों के सैंपल निगेटिव आए हैं, जबकि पॉजिटिव युवक का परिवार किराए पर रहता है. इसकी जानकारी लगते ही मरीज के परिजनों को रुम खाली करने के लिए मकान मालिक ने कह दिया.

पन्ना में कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों से मकान मालिक ने घर खाली करने को कहा

मरीज के परिजन कंटेन्मेंट एरिया में किराए पर घर तलाश रहे थे, जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक को समझाकर मामले को शांत कराया. मकान मालिक की बहू गर्भवती है, जिसके चलते उन्हें कोरोना संक्रमण का डर सता रहा था, इस वजह से मकान मालिक ने मरीज के परिजनों को घर खाली करने के लिए कहा था. प्रशासन ने मरीज के परिजनों को उसी घर में होम क्वारेंटाइन किया है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 3:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details