मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में मिला कोरोना का मरीज, डॉक्टरों ने किया सागर रेफर - पन्ना

पन्ना जिले में एक और कोरोना का मरीज सामने आया है. यह जिले का ऐसा पहला मरीज है जिसमें सामान्य से अधिक कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

Corona's patient found in PannaCorona's patient found in Panna
पन्ना में मिला कोरोना का मरीज

By

Published : Jul 27, 2020, 4:44 PM IST

पन्ना।शहर के बीचोंबीच आबादी वाले क्षेत्र कटरा बाजार में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है. जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कटरा बाजार कोतवाली रोड को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करना शुरू कर दिया है. उक्त मरीज जिले का पहला ऐसा मरीज है, जिसमें लक्षण नजर आ रहे हैं.

बताया जाता है कि मरीज को सांस लेने में काफी परेशानी थी और पल्स रेट भी कम था. जिसके चलते उसे मेडिकल कॉलेज सागर रेफर किया गया है.पन्ना में मिले अभी तक सभी मरीजों में सामान्य लक्षण ही थे. जिसके चलते निर्धारित समय तक उनका उपचार कर डिस्चार्ज किया गया, लेकिन इस मामले में स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इतना ही नहीं उक्त व्यक्ति को संक्रमण कहां से हुआ इसकी भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली.

सब्जी का व्यवसाय करने वाले इस व्यक्ति की मानें तो वह किसी भी ऐसे क्षेत्र में नहीं गया और ना ही किसी संक्रमित के संपर्क में आया. यह बात प्रशासन के लिए भी चिंताजनक है. वहीं प्रशासन ने प्रथम कांटेक्ट लिस्ट में आए एक झोलाछाप डॉक्टर और एक क्लीनिक को तत्काल सील कर उनकी सैंपलिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि झोलाछाप डॉक्टर ने मरीज का उपचार किया था, जो सीधे उसके कांटेक्ट में आया था. वहीं एक क्लीनिक से मरीज ने दवाई भी ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details