मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चल समारोह में नाचने को लेकर हुआ बवाल, बीजेपी नेता सहित 9 लोगों पर मामला दर्ज - चल समारोह बवाल न्यूज

पन्ना में चल समारोह में नाचने को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हो गया. मामले में शिकायत के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता, कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे के परिवार के लोग सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

चल समारोह में हुआ बवाल

By

Published : Oct 9, 2019, 7:12 PM IST

पन्ना। दशहरा के मौके पर डीजे बजाने और नाचने को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. विवाद के बाद एक गुट ने दूसरे गुटे के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की है. शिकायतकर्ता के आरोपों पर पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता, कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे के परिवार के लोग सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

चल समारोह में हुआ बवाल


बता दें कि दशहरा के मौके पर शहर में चल समारोह निकाला जा रहा था, इसी दौरान डांस करने को लेकर जमकर विवाद हो गया. विवाद के बाद कछियाना मोहल्ला स्थित एक मकान में तोड़फोड़ और मारपीट की गई. वहीं पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी है.

वहीं जुलूस के दौरान हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता और कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे के परिवार के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details