पन्ना। जिले में भ्रष्टाचार इन दिनों जोर पकड़ रहा है बात अगर पीडब्ल्यूडी विभाग की जाए, पीडब्ल्यूडी विभाग ज़बाब देने को तैयार नहीं है, जहां पर जिले में आए दिन सड़क के मामले में भारी भ्रष्टाचार की खबरें मीडिया लगातार उठा रही है, पर जिम्मेदार अधिकारी बैठे हैं. उन्हीं की नाक के नीचे सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उसी की बानवी गुनौर में भी देखने को मिल रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पेट्रोल पंप से इलाहाबाद तिराहा तक गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें सड़क का निर्माण एक तरफ से होता जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ से सड़क उखड़ती जा रही है.
गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण
इस सड़क में न तो डामर का उपयोग किया जा रहा है और न ही गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जा रहा है, नाम मात्र की गिट्टी में डामर उपयोग कर खानापूर्ति की जा रही है. जिससे ज्ञात होता है कि लाखों की लागत से बन रही सड़क में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है.