मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा गुनौर का मुख्य मार्ग, गुणवत्ताहीन सड़क का हो रहा निर्माण - Gunnaur

पन्ना जिले की गुनौर में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पेट्रोल पंप से इलाहाबाद तिराहा तक गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जहां निर्माण के दौरान ही सड़क उखड़ती जा रही है.

panna
गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण

By

Published : Nov 24, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 1:27 PM IST

पन्ना। जिले में भ्रष्टाचार इन दिनों जोर पकड़ रहा है बात अगर पीडब्ल्यूडी विभाग की जाए, पीडब्ल्यूडी विभाग ज़बाब देने को तैयार नहीं है, जहां पर जिले में आए दिन सड़क के मामले में भारी भ्रष्टाचार की खबरें मीडिया लगातार उठा रही है, पर जिम्मेदार अधिकारी बैठे हैं. उन्हीं की नाक के नीचे सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उसी की बानवी गुनौर में भी देखने को मिल रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पेट्रोल पंप से इलाहाबाद तिराहा तक गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें सड़क का निर्माण एक तरफ से होता जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ से सड़क उखड़ती जा रही है.

गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण

गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण

इस सड़क में न तो डामर का उपयोग किया जा रहा है और न ही गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जा रहा है, नाम मात्र की गिट्टी में डामर उपयोग कर खानापूर्ति की जा रही है. जिससे ज्ञात होता है कि लाखों की लागत से बन रही सड़क में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

PWD विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे कोई जवाब

इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर कर्मचारियों से बात की, तो उन्होंने कहा कि 'साहब यह निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किया जा रहा है, जैसा हमें आदेश दिया गया है, वैसा ही कार्य किया जा रहा है. 'वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से मामले के संबंध में बात करनी चाही, तो उन्होंने कॉल तो रिसीव किया, मगर यह कह दिया कि अभी उनके पास जानकारी नहीं है, जानकारी लेनी हो तो कार्यालय पन्ना से ले लीजिए.

स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से की शिकायत

घटिया सड़क निर्माण का विरोध स्थानीय जनता ने भी किया है, साथ ही कलेक्टर से पूरे मामले की शिकायत की है, और निष्पक्ष जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने की मांग की है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details