पन्ना।कोरोना वायरस का पूरे देश में कहर मचा हुआ है, ज्यादातर लोग घरों में बंद हैं. लेकिन कुछ लोग कोरोना के खिलाफ जंग में सामने से लड़ाई लड़ रहे हैं. कोरोना योद्धाओं को पूरा देश सलाम कर रहा है.
फूलों की बारिश कर कांग्रेसियों ने किया कोरोना कर्मवीरों को सम्मानित - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी की उपस्थिति में कोरोना कर्मवीरों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कई कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.
फूलों की बारिश
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग के प्रदेशाध्यक्ष मिर्जा नूर बेग के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुनौर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया है. वैश्विक बीमारी कोरोना को भगाने की जंग में खुद और परिवार की परवाह किए बिना दायित्व निर्वहन कर रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और सुरक्षा में लगे पुलिसजनों साथ ही संघर्षशील पत्रकारों का सम्मान किया गया है.