मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन - पन्ना न्यूज

पन्ना में पेट्रोल डीजल और घरेलू रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Congress protests
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 1, 2021, 1:43 PM IST

पन्ना। जिले के गुनौर में पेट्रोल डीजल और घरेलू रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस का कहना है कि केन्द्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से डीजल पेट्रोल दाम लगातार वृद्धि हो रही है.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

इसको लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अमानगंज रोड स्थित मुस्कान ढाबा के पास से पेट्रोल पंप तक सड़कों पर पैदल मार्च कर उग्र प्रदर्शन किया. मूल्य वृद्धि के विरोध में नारेबाजी की. वहीं प्रदर्शन के बाद मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमजनता के साथ अच्छे दिनों का वायदा किया था, उन्हें सुनहरे सपने दिखाए थे, आज वास्तविकता क्या है आप जानते हैं.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. रसोई गैस डॉ. मनमोहन की सरकार में 350 रूपये में बड़ी ही सरलता से मिल जाता था. आज वही गैस सिलेंडर 850 रूपये में हमें मिल रहा है. केन्द्र सरकार ने क्या ऐसे ही अच्छे दिन दिखाने का आपसे वायदा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details