पन्ना। शाहनगर विकासखंड के कचोरी गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर गांव को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर प्रशासन ने गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, गांव में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान लापरवाही से नाराज कलेक्टर ने दो लोगों की वेतन वृद्धी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौके पर मौजूद विकाखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सर्वेश लोधी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रभा केवट से चर्चा करते हुए किए गए सर्वे की जानकारी ली लेकिन, गांव की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में सही ढंग से जानकारी नहीं मिलने पर लापरवाह बीएमओ और स्वास्थ्य कार्यकर्ता दोनों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं.