पन्ना। गुरूवार को शिवराज मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. जिसमें पन्ना जिले के विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. जिससे पूरे जिले में खुशी की लहर है. मंत्रिमंडल को लेकर लोग सुबह से ही टीवी सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से खबरों के लिए जुड़े रहे. जैसे ही पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली, जिलेवासी खुशी से झूम उठे.
बृजेंद्र प्रताप सिंह को शिवराज कैबिनेट में मिली जगह, जिलेवासियों में खुशी की लहर
पन्ना जिले के विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के कैबिनेट में जगह मिलने से जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं लोगों ने आतिशबाजी करते हुए खुशियां मनाई.
उल्लेखनीय है कि पन्ना विधायक पहले भी 10 सालों तक पवई विधानसभा से विधायक और मंत्री रह चुके हैं. पवई क्षेत्र में इनके द्वारा अनेकों विकास कार्य कराए गए हैं. जिससे इन्हें बुंदेलखंड का विकास पुरूष भी कहा जाता है.
पवई क्षेत्र मैं जैसे ही कैबिनेट मंत्री बनने की खबर लगी, भाजपा कार्यकर्ता आतिशबाजी करते हुए बैंड बाजे की धुन पर जगदीश स्वामी मंदिर पहुंचे. जहां भगवान की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और मिठाइयां बांटी. साथ ही बैंड-बाजे की धुन पर नाचकर खुशी का इजहार किया.