पन्ना। जिले में कोरोना का संक्रमण प्रवासी मजदूरों के साथ आना शुरू हो गया है. मंगलवार को जिले की गुनौर तहसील में एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. जांच में तीसरा कोरोना संक्रमित बिलघाड़ी गांव का है. यह शख्स दिल्ली से अपने परिवार के साथ गांव आया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और गुनौर तहसील क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
पन्ना : कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव में दहशत का माहौल
पन्ना जिले के बिलघाड़ी में कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र को सील कर दिया गया है. मरीज प्रवासी मजदूर है, जो दिल्ली से लौटा था.
पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, SP मयंक अवस्थी और CMHO डॉ. एलके तिवारी मौके पर पहुंचे और बिलघाड़ी गांव को कंटेनमेंट घोषित करते हुए सील कर दिया. पन्ना-गुनौर के सभी एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. बिलघाड़ी संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली गई और सम्पर्क में आने वाले 8 लोगों के सैम्पल लिए गए. जिले से पहुंची RRT टीम ने कोरोना पॉजिटिव को जिला हॉस्पिटल के कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती कराया है. यहां पहले से भर्ती घाट सिमरिया निवासी मरीज स्वस्थ्य हैं. कोविड हेल्थ केयर सेंटर में उपचार के साथ पौष्टिक खाना और मनोरंजन की व्यवस्था की गई है.
बिलघाड़ी में कोरोना केस मिलने के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल दिल्ली से 11 मई को लौटे बिलघाड़ी वाले मरीज ने होम क्वॉरेंटाइन का पालन नही किया. इस मामले में स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि मरीज घर में रहने की बजाए बाजार में घूमता नजर आया. प्रशासन ने बैंक, साइकिल दुकान और मेडिकल स्टोर को भी सील करा दिया है.