मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की का शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दस हजार का था इनाम - इनामी आरोपी

शाहनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

नाबालिग लड़की का शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2019, 10:26 AM IST

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत ग्राम लमतरा गांव का मामला है, जहां गांव का एक युवक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और शोषण किये किये जाने के मामले में दस हजार का इनामी आरोपी 2017 से फरार था, जिसे शाहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग लड़की का शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दस हजार का था इनाम


वहीं शाहनगर पुलिस ने बताया कि साल 2017 में शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम लमतरा गांव से दिनांक 3/5/2017 को एक नाबालिग लड़की गुमशुदा हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दिनांक 7/5/2017 को दर्ज की गई थी गांव का एक युवक सतीश गुप्ता निवासी लमतरा गांव नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया था, कुछ समय बाद लड़की ने अपने पिता के साथ शाहनगर पुलिस थाने में जाकर बयान दर्ज कराया था, वहीं जब उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया तो शोषण होने की बात सामने आई थी, जिस पर शाहनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 104/ 17 धारा 363 ,366, 376, आईपीसी 5/6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की गई थी, लेकिन आरोपी लगातार फरार था.


पन्ना पुलिस अधीक्षक महोदय ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दस हजार रूपये इनाम घोषित किया था, काफी मेहनत करने के बाद युवक को कटनी से गिरफ्तार कर शाहनगर थाना ले आया गया है, आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय पेश किया गया ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details