मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE निवाड़ी: बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम, रेस्क्यू जारी

Prahlad
प्रहलाद

By

Published : Nov 4, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 9:42 PM IST

21:39 November 04

पूर्व सीएम कमलनाथ ने की प्रहलाद को बचाने के लिए हर संभव प्रयास की मांग

कमलनाथ का ट्वीट

कमलनाथ ने अपनी ट्वीट में लिखा-

''ओरछा के सेतपुरा में बोरवेल में एक मासूम बालक प्रह्लाद के गिरने की जानकारी मिली है, मैं सरकार से मांग करता हूं कि प्रह्लाद को बचाने के लिये हर संभव प्रयास किया जाए. उम्मीद है कि प्रह्लाद शीघ्र ही सकुशल बाहर निकाल  लिया जायेगा. उसकी सकुशल वापसी के लिये हम सभी मिलकर प्रार्थना करें.''

21:32 November 04

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

घटना स्थल पर ईटीवी भारत की टीम मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन की हर अपडेट दे रही है.

21:29 November 04

दो से तीन घंटे के भीतर प्रहलाद को बाहर निकाल लिया जाएगा - एएसपी

  • बोरवेल में फंसे प्रहलाद को बचाने के लिए सेना का रेस्क्यू जारी है.
  • डॉक्टरों द्वारा लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है.
  • मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी का कहना है कि दो से तीन घंटे के भीतर मासूम प्रहलाद को बाहर निकाल लिया जाएगा.

16:33 November 04

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम ट्वीट

सीएम शिवराज ने टीट्व करते हुए प्रहलाद को जल्द बाहर निकालने की प्रार्थना की.

सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रहलाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना भी जुटी हुई है. 

16:21 November 04

बोरवेल में गिरा प्रहलाद

  • मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक प्रहलाद के रोने की रुक-रुक कर आवाज आ रही है.
  • प्रहलाद को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.

16:12 November 04

बोरवेल में गिरा प्रहलाद

  • जेसीबी मशीनों की मदद से लगभग 30 फीट की खुदाई की जा चुकी है
  • प्रहलाद को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है.
  • कलेक्टर आशीष भार्गव, एसपी वाहिनी सिंह भी मौके पर मौजूद हैं.
  • रेस्क्यू के लिए सेना की टीम पहुंच गई है.
  • मिलिट्री की तरफ से कर्नल एके गौतम मौके पर मौजूद हैं.

16:08 November 04

बोरवेल में गिरा प्रहलाद

मौके पर पहुंचा प्रशासन
  • प्रहलाद सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर बोरवेल में गिरा था.
  • बोरवेल ढका हुआ था, जैसे ही प्रहलाद ने उसे खोला वह उसमें गिर गया.
  • प्रहलाद को बचाने के लिए बबीना से आर्मी की टीम रेस्क्यू करने पहुंच गई है.
  • बोरवेल के अंदर कैमरा भेजकर प्रहलाद की स्थिति जानने की कोशिश की जा रही है.

15:46 November 04

बोरवेल में गिरा प्रहलाद

बोरवेल में गिरा प्रहलाद

निवाड़ी। जिले की पृथ्वीपुर विकासखंड में पांच साल का बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया, खबर मिलते ही, प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, और उसे निकालने के प्रयास में जुट गया, बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 200 फीट नीचे गहरे गड्ढे में फंसा है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

जेसीबी मशीनों के द्वारा एक तरफ से मिट्टी खोदकर रेस्क्यू किया जा रहा है. बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया है. जिससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ ना हो.

Last Updated : Nov 4, 2020, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details