निवाड़ी।कलेक्टर आशीष भार्गव ने अधिकारियों को किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया आवंटन कराने के निर्देश दिए. आशीष भार्गव ने सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यूरिया आवंटन केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी होगी. कमी आने पर 10 दिन पहले सूचना देना अनिवार्य होगा.
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, किसानों को यूरिया का आवंटन समय पर हो - Niwari News
कलेक्टर आशीष भार्गव ने अधिकारियों को किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया आवंटन कराने के निर्देश दिए. आशीष भार्गव ने सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यूरिया आवंटन केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी होगी. कमी आने पर 10 दिन पहले सूचना देना अनिवार्य होगा.
यूरिया का आवंटन
उन्होंने निवाड़ी विपणन संघ के गोदाम पर आकस्मिक निरीक्षण किया. गोदाम में भंडारित डीएपी व यूरिया के स्टॉक का भी जायजा लिया. पीओएस मशीन रिपोर्ट से स्टॉक भी चेक किया. कलेक्टर के साथ निरीक्षण के दौरान एसडीएम वंदना राजपूत सहित कृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी भरत राजवंशी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीके नायक समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.