नीमच। कल देर शाम मनासा तहसील से मात्र तीन किलोमीटर दूर गांव सांडिया के 21 वर्षीय युवक दीपक खारोल को अपने ही खेत में सांप ने डस लिया. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल की बजाय देवरे (मंदिर) ले गए. जहां झाड़ फूंक और तंत्र-मंत्र से जहर उतारने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ फर्क ना पड़ने से परिजन उसे मनासा अस्पताल लाए, जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सांप के काटने से युवक की मौत, झाड़ फूंक पर विश्वास करना बना काल - Snake bites a young man in Manasa
नीमच जिले की मनासा तहसील के संडिया गांव में एक युवक को उसके खेत में सांप ने डस लिया, जिससे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से उसकी मौत हो गई. युवक के परिजन पहले उसे झांड-फूंक कराने मंदिर ले गए थे.
neemuch
मनासा में पिछले महीने में भी कुंडला में एक महिला को सांप के काटने पर उसे झाड़ फूंक के लिए ले जाया गया था, इस दौरान उसकी मौत हो गई थी. मनासा में इस तरह से पहले भी सर्पदंश और झाड़फूंक के कई मामले सामने आए हैं. प्रशासन को ऐसे मामलों में सतर्कता से कुछ नए कदम उठाने होंगे तभी जाकर लोगों की जान बचाई जा सकती है.