मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगली सियार ने महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में उदयपुर अस्पताल भर्ती - नलवा ढाणी गांव सियार हमला

नीमच जिले के नलवा ढाणी गांव में देर शाम एक जंगली शियार ने खेत से चारा काट कर लौट रही महिला पर हमला कर दिया. जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई. ऐसे में महिला को गभीर हालत में मनासा चिकित्सालय लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने पहले नीमच और फिर उदयपुर अस्पताल रेफर कर दिया है.

Wild jackal attacked woman in neemuch
जंगली सियार ने महिला पर किया हमला

By

Published : Oct 7, 2020, 5:47 AM IST

नीमच।जिले के मनासा तहसील अंतर्गत नलवा ढाणी गांव में देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया. जब खेत से चारा काट कर लौट रही महिला शुगना बाई पर जंगली सियार ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई. आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने महिला को बचाया. जिसके बाद घायल महिला को मनासा चिकित्सालय लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे नीमच रेफर कर दिया गया. लेकिन यहां भी उसकी हालत बहुत गंभीर थी. जिसके बाद महिला को उदयपुर अस्पताल में भेज दिया गया है, जहां महिला इलाज जारी है.

जंगली सियार ने महिला पर किया हमला

सियार ने महिला पर हमला कर उसकी नाक व चेहरे को काफी जख्मी कर दिया है. इस मामले में गोपाल रायका ने बताया कि हमला करने वाला सियार पागल हो चुका है, जो कभी भी और घटना को अंजाम दे सकता है. उन्होंने बताया कि इसी तरह पहले भी गांव में कई जंगली जानवर ने लोगों पर हमला कर चुके हैं, इस संबंध में वन विभाग को जानकारी भी दी गई, लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details