नीमच।शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टीआईटी कॉलोनी में बीते दिनों नवविवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में अब नया मोड़ आया है. पुलिस के हाथ एक डायरी लगी है, डायरी में राज का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने डायरी के आधार पर पड़ोस में रहने वाले आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.
नवविवाहिता के सुसाइड केस में हुआ खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
नीमच के कैंट थाना के नवविवाहिता के सुसाइड़ केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में खुलासा हुआ है कि पड़ोसियों की ब्लैकमेलिंग से युवती परेशान थी जिसके चलते युवती ने यह कदम उठाया था.
चंचल पति ललित कन्दलानी ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो पुलिस के हाथ एक डायरी लगी. डायरी ने नवविवाहिता के मौत के राज को भी खोल दिया. पुलिस जांच में आखिरकार इस बात का खुलासा हो गया की नवविवाहिता ने पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी. पुलिस ने बताया कि महिला के पड़ोसी ने नवविवाहिता की अश्लील फोटो ले ली थी और उसी के जरिए उसे ब्लैकमेल कर रहा था. जिससे तंग आकर नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी.
कैंट पुलिस ने नवविवाहिता के आत्महत्या के मामले में टीआईटी कॉलोनी निवासी मृतिका के पड़ोसी मनप्रीत और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जहां से मनप्रीत की पत्नी को जीआर पर जेल दाखिल कर दिया गया वहीं आरोपी मनप्रीत को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.