नीमच।कार के शीशों पर काली फिल्म लगाकर घूम रहे कार चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान कटा है, साथ ही शीशे पर लगी काली फिल्म हो हटाने की भी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 कारों से ब्लैक फिल्म उतारी और उनसे 12 हजार का चालान वसूला.
यातायात पुलिस ने काली फिल्म लगी कारों पर लगाया जुर्माना
यातायात विभाग ने काली फिल्म लगी कारों पर जुर्माना लगाया है, साथ ही उसे हटाने की भी कार्रवाई की.
नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सूबेदार एमएल भर्रावत को यातायात की कमान सौंपी हैं, इसके बाद यातायात विभाग ने शहर की सड़कों पर दौड़ रही बगैर नम्बर व काले कांच की गाड़ियों पर कार्रवाई की है, जिसमें 10 गाड़ियों पर लगी काली फिल्म उतारी गई, इसके साथ 20 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई, जिनसे 12 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया, यातायात सुबेदार भर्रावत ने बताया कि सभी टू व्हीलर वाहन चालक हेलमेट पहने और गाड़ी पर दो से ज्यादा नहीं बैठे, गाड़ी में प्रेशर हॉर्न नहीं लगवाए, साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई करने की बात कही.