नीमच। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और पड़ोसी जिलो में पॉजिटिव केस आने के बाद नीमच में भीलवाड़ा मॉडल लागू किया गया. कलेक्टर के निर्देशानुसार लोगों के घर जाकर स्कैनिंग कर जानकारी जुटाई जा रही है.
PFI ने स्वास्थ्य दल का किया गर्मजोशी से स्वागत, घर-घर जाकर जानकारी जुटाने में लगा स्वास्थ्य विभाग
नीमच जिले में कलेक्टर के निर्देश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर स्कैनिंग कर जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. जब स्वास्थ्य अमला मनासा नगर के वार्ड 14 में पहुंचा तो वहां पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य और मुस्लिम समाज ने टीम का स्वागत किया.
स्वास्थ्य दल का किया स्वागत
इसी कड़ी में जब स्वास्थ्य दल मनासा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में स्कैनिंग के लिए दल पहुंचा तो पूरी टीम का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों और मुस्लिम समाज ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया. टीम को मदद करने के लिए एक साथी को टीम के साथ सहयोग के लिए लगाया. यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो डॉक्टरों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं.
Last Updated : Apr 16, 2020, 9:36 PM IST