नीमच। कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं, जब लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, तो वैक्सीन के अभाव में केंद्रों पर ताले लगे हुए हैं. यहां पिछले 2 दिनों से इसी तरह का हाल देखने का मिल रहा है. प्रशासन के द्वारा सूचित किया गया कि सोमवार को केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
डोज की कमी के कारण आज वैक्सीनेशन निरस्त
दरअसल, जब लोग कोरोना टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंचे, तो केंद्रों पर ताले लगे हुए मिले. जब इस मामले में अधिकारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि रात को वैक्सीन आने वाली थी. मगर पहुंच नहीं पाई, जिसके चलते आज वैक्सीन का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है. प्रशासन की इस लापरवाही के चलते कई लोगों को कोरोना वायरस के बीच बाजार से निकलना के लिए मजबूर होना पड़ा.