मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन केंद्रों पर डोज न होने से लोगों के हाथ लगी निराशा

जिले में आज कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया, जिसके चलते कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन

By

Published : May 12, 2021, 1:50 PM IST

नीमच। कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं, जब लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, तो वैक्सीन के अभाव में केंद्रों पर ताले लगे हुए हैं. यहां पिछले 2 दिनों से इसी तरह का हाल देखने का मिल रहा है. प्रशासन के द्वारा सूचित किया गया कि सोमवार को केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

वैक्सीनेशन

डोज की कमी के कारण आज वैक्सीनेशन निरस्त
दरअसल, जब लोग कोरोना टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंचे, तो केंद्रों पर ताले लगे हुए मिले. जब इस मामले में अधिकारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि रात को वैक्सीन आने वाली थी. मगर पहुंच नहीं पाई, जिसके चलते आज वैक्सीन का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है. प्रशासन की इस लापरवाही के चलते कई लोगों को कोरोना वायरस के बीच बाजार से निकलना के लिए मजबूर होना पड़ा.

45 प्लस के टीकाकरण का लक्ष्य अधुरा
दरअसल, सरकार अभी तक 45 प्लस के टीकाकरण का लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पाई है. इस बीच 18 प्लस की उम्र वालों के लिए टीके लगाने शुरू कर दिए हैं. मगर इसमें सिर्फ एक औपचारिकता ही सामने आई है. प्रशासन के द्वारा 18 प्लस के पूरे जिले में प्रतिदिन सिर्फ 100 टीके ही लगाए जा रहे हैं. जिले में 18 प्लस के लिए स्लॉट बुकिंग कराना भी बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है.


रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

5 मिनट में स्लॉट बुक
नीमच में पोर्टल पर स्लॉट ओपन हुआ है, लेकिन ज्यादातर लोग कैप्चर में उलझे रहे, और नतीजा यह रहा कि स्लॉट पाते इससे पहले सभी बुक हो चुके. महज 5 मिनट के समय में सभी स्लॉट बुक हो गए. वहीं, जिन लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. उनमें से भी कई को अभी दूसरा डोस भी लगना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details