मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टेपलर पिन से बना डाली 1,066.25 मीटर लंबी चेन, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ शामिल - Neemuch student

नीमच शहर में रहने वाले एक छात्र ने लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया, कि उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया.

Guinness Book of World Records
स्टेपलर पिन से रिकॉर्ड

By

Published : Jul 26, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 6:42 PM IST

नीमच।कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया गया था, इस दौरान ज्यादातर लोग घरों में कैद थे, लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान नीमच के एक छात्र ने कुछ ऐसा कर दिखाया, कि उसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया, घर में रहकर वह तीन महीने में स्टेपलर पिन से कई मीटर लंबी चेन बना दी और उसे डाक द्वारा विश्व रिकॉर्ड हासिल हुआ.

पिता की प्रेरणा से बनाई तीन माह में चेन

नीमच में एक छात्र ने स्टैपलर पिन से दुनिया की सबसे लंबी चेन तैयार करके सभी को चौंका दिया, 17 वर्षीय गुरुदत्त मालानी की इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

सिंधी कॉलोनी के रहने वाले हैं छात्र

गुरुदत्त मालानी की बचपन से ही कुछ अलग करना चाहते थे, उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जब सभी घर में थे, तो उनके दिमाग में कुछ कर दिखाने की सोच आई, फिर पिता डॉ. राजकुमार मालानी की प्रेरणा से स्टेपलर पिन को जोड़कर विश्व की सबसे लंबी चेन बनाने की ठानी, इसके बाद उन्होंने यह काम सितंबर 2020 में शुरू किया, वह रोजाना 10 से 12 घंटे इस काम में लगे रहते थे. दुनिया की सबसे लंबी चेन तैयार करने में उन्हें तीन माह का समय लगा.

रक्त परीक्षण कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया सिरोंज का नाम

1 लाख 25 हजार लगी स्टेपलर पिन

गुरुदत्त ने बताया इस चेन में 1 लाख 25 हजार पिन लगी है, जिन्हें हाथों से ही जोड़कर 1066.25 मीटर (3498.19 फीट) लंबी चेन तैयार की है, जिसकी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा नियुक्त सर्वेयर और इंजीनियरों ने 27 दिसंबर 2020 को अवलोकन कर शूटिंग की गई, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें दुनिया की सबसे लंबी स्टेपल चेन बनाने का रिकॉर्ड हासिल हुआ, उनके नाम एक प्रमाण पत्र भी जारी किया गया. इस मेडल के मिलने के बाद पूरा नीमच जिला गर्व महसूस कर रहा है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details