नीमच। जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया है. इस दौरना कलेक्टर ने मनासा के ग्राम गोठड़ा, बरखेड़ा व दंतलाई के निरस्त दावेदारों की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि, जिले में वनाधिकार के पूर्व के निरस्त दावों का अनुविभागीय अधिकारी व वन विभाग के अधिकारी सूक्ष्म निरीक्षण करें, कोई भी पात्र हितग्राही पट्टों से वंचित न रहे, इसका पूरा ख्याल रखें. योजनांतर्गत बिना किसी ठोस कारण के पात्रों को वंचित न रखे.
नीमच कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - neemuch news update
जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया है. इस दौरना कलेक्टर ने मनासा के ग्राम गोठड़ा, बरखेड़ा व दंतलाई के निरस्त दावेदारों की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया.
उल्लेखनीय है कि, वन अधिकार अधिनियम 2008 के तहत पूर्व के निरस्त आवेदन पत्रों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने एमपी वन मित्र पोर्टल के माध्यम से आवेदनों को बहाल करने के निर्देश दिए हैं. कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेंडिंग तथा निरस्त आवेदनों पर निराकरण के निर्देश दिए थे.
कलेक्टर ने वन विभाग, राजस्व विभाग व आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मनासा उपखण्ड के ग्राम गोठड़ा, बरखेड़ा व दंतलाई में निरस्त दावेदारों के कब्जे वाली भूमि का निरीक्षण किया है. राजे ने इन ग्रामों में निरस्त हुए वनाधिकार दावों के संबंध में दावेदारों व ग्रामीणों से चर्चा की. इस दौरान वन मण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा एसआर सोलंकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.