मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: नीमच में 1000 किलोग्राम से अधिक डोडा चूरा जब्त, तीन गिरफ्तार

नीमच में सोमवार को सीबीएन ने छापेमार कार्रवाई करते हुए जिले से 1,000 किलोग्राम से ज्यादा डोडा चूरा और गोला-बारूद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. Poppy straw seized in Neemuch

Poppy straw seized in Neemuch
डोडा चूरा जब्त

By

Published : Sep 27, 2022, 6:35 AM IST

नीमच।केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने सोमवार को मध्य प्रदेश के नीमच जिले में 1,000 किलोग्राम से अधिक डोडा चूरा और अवैध हथियार बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.Poppy straw seized in Neemuch

छापेमार कार्रवाई में 1083.15 किलो डोडा चूरा बरामद:मामले की जानकारी देते हुए सीबीएन की मध्य प्रदेश शाखा के उपायुक्त संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीबीएन की टीम ने रतनगढ़ थाना क्षेत्र के हाथीपुरा इलाके में एक गोदाम पर छापा मारा, इस छापेमारी के दौरान परिसर से 1083.15 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया.

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर डोडा चूरा की तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार, 3 क्विंटल माल जब्त

आरोपियों के पास से ये हुआ बरामद:कुमार ने कहा कि छापे के दौरान आरोपियों ने सीबीएन अधिकारियों पर कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें काबू करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों के पास से बिना लाइसेंस की 12 बोर की एक बंदूक और पांच दर्जन कारतूस बरामद किए गए हैं. मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details