नीमच। जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, यदि यहां कोई पॉजिटिव मिलता है तो प्रशासन कैसे काम करेगा, इसका अभ्यास शुक्रवार को मनासा के रामनगर वार्ड संख्या 15 में किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी, मेडिकल टीम, नगर परिषद टीम के साथ एसडीएम भी मौजूद रहे.
कोरोना की दस्तक से पहले वायरस का दम निकालने की तैयारी - नीमच जिल प्रशासन
नीमच जिले की मनासा तहसील में जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का अभ्यास कराया. इस मॉकड्रिल में कई अधिकारी शामिल हुए.
नीमच
जिसने भी इस क्रियाकलाप को देखा तो भौचक्क रह गया और सोचने लगा कि नीमच जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, लेकिन मॉकड्रिल खत्म होने पर एसडीएम एसआर सोलंकी और एसडीओपी आरएस अम्ब ने जानकारी दी कि ये मॉकड्रिल थी, जो करीब एक घंटे तक चली और जो भी कमी दिखाई दी या तय समय से अधिक समय लगा उन सम्बंधित विभागों को निर्देशत किया गया.