नीमच। जिले के अमरपुरा और बैसला हल्के में किसानों को सम्मान निधि का लाभ नहीं मिला है. पटवारी के नशे में रहने के चलते किसानों का पंजीयन भी नहीं हो रहा है. वहीं मामले की शिकायत मिलने पर विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारु ने रामपुरा तहसीलदार बीएल डाबी से फोन पर बात की, और पटवारी गणेश को निलबिंत करने के निर्देश दिए.
- नशे में रहता है पटवारी
विधायक मारू बैसला शुक्रवार को अमरपुरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान किसानों ने पटवारी गणेश आर्य और राहुल शर्मा की शिकायत की. किसानों ने कहा कि पटवारी गणेश हमेशा नशे में रहता है. किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. समर्थन मूल्य पंजीयन में भी परेशानी आ रही है. पटवारियों को जिस फसल का पंजीयन करना था, वह नहीं किया और दूसरी फसल का पंजीयन कर दिया. इस पर विधायक मारू का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने मौके से ही रामपुरा तहसीलदार को फोन लगाया और पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.