मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: मंडी मॉडल एक्ट का तुलावटियों ने किया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - मंडी मॉडल एक्ट का विरोध

केंद्र सरकार के मंडी मॉडल एक्ट का विरोध करते हुए नीमच के मनासा में किसान, हम्माल और तुलावटियों ने मंडी सचिव और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मॉडल एक्ट को वापस लेने की मांग की है.

Weigher opposed the model act in procurement centers
मॉडल एक्ट का विरोध करते तुलावटी

By

Published : Jul 2, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 12:05 PM IST

नीमच।हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा मॉडल एक्ट लाकर कृषि उपज मंडियों का रूप बदलने की पूरी तैयारी कर ली गई है, जिसको लेकर नीमच के मनासा कृषि उपज मंडी में तुलावटी और हम्माल संघ की बैठक हुई. जिसमें संघ ने मंडी की व्यवस्था को यथावत रखने और मॉडल एक्ट को वापस लेने की मांग को लेकर मंडी सचिव और एसडीएम को ज्ञापन दिया.

तुलावटी और हम्माल संघ का आरोप है कि, 'कृषि उपज मंडियों में मॉडल एक्ट में आते ही किसानों का शोषण तो होना ही है, लेकिन मंडी में कार्यरत हम्माल और तुलावट भी बेरोजगारी की कगार पर आ जाएंगे. हम्माल और तुलावटियों ने बताया कि बेरोजगार होने से परिवार पर आर्थिक असर होगा, शासन द्वारा लाया गया मॉडल एक्ट जमीनी स्तर का नहीं है, इससे लाखों लोग बेघर होते नजर आ रहे हैं'. जिसको लेकर किसान, हम्माल और तुलावटियों ने मंडी सचिव और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा है, यदि उनका शोषण हुआ तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Jul 3, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details