मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की टीम ने किया होटल और दुकानों का निरीक्षण, लगाई फटकार

नीमच में जिला प्रशासन और खाद्य विभाग ने मिलकर होटल और किराना दुकानों का जायजा लिया. प्रशासन को सूचना मिली थी कि दुकानदार अवैध रुप से छुपकर नमकीन और समोसा बना रहे थे. वहीं एक दुकानदार को लाइसेंस नहीं लगाने पर फटकार लगाई.

By

Published : Apr 25, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 5:31 PM IST

Shop inspection
दुकानों का निरीक्षण

नीमच। लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन और खाद्य विभाग को घर पर नमकीन, समोसे और मिठाइयां बनाने की शिकायत मिली थी. सूचना मिलते ही खाद्य विभाग और प्रशासन ने मिलकर तीन होटल संचालकों और एक किराना दुकान पर कार्रवाई की. लेकिन जांच के दौरान अधिकारियों को कुछ नहीं मिला. प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि वे लॉकडाउन के दौरान घर या दुकान में कोई सामान बनाते हैं तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

दुकानों का निरीक्षण

वहीं बाजार में बाइक से दो लोगों के आने पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई और उन्हें समझाकर वापस घर भेज दिया. वहीं झंवर किराना दुकान पर जिला सहायक खाद्य अधिकारी राजु सोलंकी ने अमले के साथ पहुंचकर दुकान का जायजा लिया. दुकान काउंटर पर रेट लिस्ट तो चस्पा थी, लेकिन लाइसेंस नही लगा होने से अधिकारी ने दुकानदार को फटकार लगाई, जिसके बाद लाइसेंस चस्पा किया गया.

Last Updated : Apr 25, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details