नीमच। जिले के जमुनिया रावजी में शार्ट सर्किट खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. लोगों का कहना है कि आग के चलते किसानों का लाखों रूपए का नुकसान हो गया है. वहीं आग लगने की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान - manasa
नीमच जिले के जमुनिया रावजी में आग लगने से लाखों रूपए की गेंहू की फसल बर्बाद हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग
बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. आग लगते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी. आग लगने की जानकारी लगते ही कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो और भी बड़ा नुकसान हो सकता था.