नीमच। मनासा तहसील के रामपुरा के ग्राम खेतपालिया प्रशासन में 9 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करने वाले माफियाओं और अपराधिक तत्वो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने रामपुरा क्षेत्र के ग्राम खेतपालिया स्थित जिस जमीन से अतिक्रमण हटवाया है, उसपर प्रशासन द्वारा गौशाला का निर्माण प्रस्तावित है.
नीमच में अतिक्रमण मुक्त हुआ गौशाला की जमीन - Neemuch news
नीमच के मनासा में 9 हेक्टेयर जमीन को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया है. इस जमीन पर प्रशासन द्वारा गौशाला का निर्माण प्रस्तावित है. जमीन पर अतिक्रमण होने की वजह से गौशाला निर्माण का कार्य बाधित हो रहा था.
उपखंड मनासा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की सूची बन चुकी है. पिछले दिनों इस पर एक्शन लेने के लिए एसडीएम मनीष जैन ने राजस्व और पुलिस सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए थे. सूची के तहत रामपुरा क्षेत्र के ग्राम खेतपालिया में एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी संजीव मुले, राजस्व अमले और पुलिस बल के साथ जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे. जहां सर्वे नंबर 72 पर वर्षों से गांव के 8 लोगों ने कब्जा जमा रखा था.
अतिक्रमण होने से गौशाला निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था. एसडीएम को जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान अतिक्रमण को लेकर शिकायत मिली थी. जिस पर एसडीएम ने उक्त जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए थे.