नीमच। राज्य सरकार द्वारा बजट नहीं मिलने के कारण नगरों में हो रहे निर्माण कार्य पूरे होने के बाद भी नगर परिषद द्वारा ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके चलते ठेकेदार कर्ज में डूबने को मजबूर हो गए हैं. नीमच के एक ठेकेदार का समय पर भुगतान नहीं होने के कारण कर्ज से परेशान होकर उसने कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.
कलेक्ट्रेट में मचा हड़कंप :कलेक्टर की जनसुनवाई में फरियादी ने आत्मदाह करने की कोशिश की तो हड़कंप मच गया. फरियादी सुनील नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल की जनसुनवाई में पहुंचा और अपनी पीड़ा बताई. फरियादी ठेकेदार सुनील का कहना है कि उसने जावद विधानसभा की तीन नगर परिषद डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली पर शासकीय कामों के टेंडर लेकर निर्माण कार्य किया था, लेकिन पिछले 4 साल से करीब 50 लाख रुपए नगर परिषद से लेना बकाया है. इसके लिए वह नगर परिषद से लेकर कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रहा है लेकिन आज तक निर्माण कार्यों का पैसा नहीं मिला.