मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान लगा रहे बिजली ऑफिस के चक्कर, लॉकडाउन की वजह से नहीं हो रही सुनवाई

लॉकडाउन के चलते परेशान किसान बिजली ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. कई बार शिकायत के बावजूद उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ.

difficulty faced by farmers during lock down
किसान बिजली ऑफिस के काट रहे चक्कर

By

Published : Apr 16, 2020, 10:18 AM IST

नीमच। मनासा तहसील से 15 किलोमीटर दूर देवरी खवासा गांव में लॉकडाउन के दौरान चोरों ने डीपी का ऑयल निकाल लिया था, जिसके चलते डीपी जल गयी. इस बात का पता लगे करीब 15 दिन हो गए. हालांकि, डीपी से जिन किसानों के कनेक्शन जुड़े हैं, वो किसान बिजली नहीं आने से परेशान हैं. जिसकी वजह से जानवरों को पानी पिलाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. साथ ही फसलें भी सूख रही हैं.

बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना पहले ही दी गई थी, पर अभी तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते गुस्साए किसान बिजली ऑफिस पहुंचे. लेकिन मुख्य कार्यालय पर ताला लगा था. घंटों इंतजार करने के बाद भी वहां कोई नहीं आया. किसानों का कहना है कि हमने इसके बारे में कई बार शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details