नीमच। पीजी कॉलेज परिसर में छात्र संघ के पदाधिकारियों के नाम मिटाने के संबंध में कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है. स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय नीमच में कुछ महीनों पहले छात्रसंघ पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया था. साथ ही महापुरूषों के नाम कॉलेज में लिखवाए गए थे. जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंग पोतकर मिटा दिया था. जिसका विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया था और प्राचार्य से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी.
महापुरुषों का नाम मिटाने वालों पर कार्रवाई की मांग, कॉलेज प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन - महापुरुषों का नाम मिटाने वालों पर कार्रवाई
नीमच पीजी कॉलेज में महापुरूषों के नाम मिटाने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र संघ के पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है.
2017-18 में छात्र संघ चुनाव हुआ था. जिसमें छात्र संघ के पदाधिकारी चुने गए थे. जिसके बाद कॉलेज में अनेक विकास कार्य छात्रहित में किए गए थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद कॉलेज परिसर से महापुरूषों और पदाधिकारियों के नाम मिटा दिए गए थे. जिसके चलते दोषियों पर कार्रवाई की मांग के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई. छात्र संघ के पदाधिकारियों ने नाम मिटाते समय के फोटो और आरोपियों के नाम प्राचार्य को ज्ञापन के माध्यम से सौंपे हैं. साथ ही आरोपियों को पर कार्रवाई की मांग की है.
ज्ञापन के बाद कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.