नीमच।मनासा पुलिस पर मुख्य आरोपियों से लेन-देन कर छोड़ने और दूसरे निर्दोष दिव्यांग युवक को झूठे केस में फंसाने के आरोप लगे हैं. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर बंजारा समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. बंजारा समाज के लोगों ने मनासा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, मनासा थाना पुलिस एनडीपीएस एक्ट के मामले में निर्दोष लोगों को फंसा रही है और जो तस्कर डोडाचूरा के मामले में संलिप्त हैं, उनसे पैसे लेकर छोड़ा जा रहा है.
मनासा पुलिस पर कार्रवाई के लिए बंजारा समाज ने एसपी को दिया ज्ञापन - neemuch news
मनासा पुलिस पर मुख्य आरोपियों से लेन-देन कर छोड़ने और दूसरे निर्दोष विकलांग युवक को झूठे केस में फंसाने के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में बंजारा समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.
बता दें, 17 जुलाई को मनासा पुलिस ने 25 किलो डोडाचूरा के साथ पिपलिया का रहने वाला आरोपी तूफान व्यास और भैसाखेड़ा के शैतान को पकड़ा था. इस मामले में पुलिस पर आरोप है कि शैतान और मन्नालाल बंजारा को तीन-तीन लाख रुपए लेकर छोड़ दिया गया है. इसके बाद डंडेरी के पप्पू को भी बाद में पकड़ा और इससे भी तीन लाख रुपए लिए, इस मामले में तीन लोगों को छोड़ दिया और दिनेश पिता कंवरलाल बंजारा निवासी पिपलिया व्यास जो कि दिव्यांग है, उसे इस मामले में आरोपी बना दिया गया है.
आरोप है कि दिनेश बंजारा से तीन लाख रुपए की मांग मनासा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी विजय सिंह, नरेंद्र मालवीय और गोपाल सिंह ने की थी, लेकिन गरीब के द्वारा पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसा दिया गया है. जिससे नाराज होकर आज बंजारा समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा गया है. और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.