नीमच। जिले में अफीम की तस्करी कर संपत्ति बनाने वाले एक तस्कर पर नीमच पुलिस ने कार्रवाई की है. उसके मकान को ध्वस्त कर दिया. जानकारी अनुसार एक साल से फरार अफीम तस्कर महावीर उर्फ फतेहलाल नागदा के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई की.
अवैध कमाई से बनी फतेह लाल की संपत्ति
वर्षों से अवैध कमाई से बनाई चल, अचल संपत्ति को ध्वस्त करने के लिए सफेमा न्यायालय मुंबई में बीते 26 फरवरी को कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने मामला भेजा था. जिस पर दिनांक 1 मार्च 2021 को न्यायालय ने संपत्ति फ़िजिंग के आदेश जारी कर दिए, इसके बाद प्रशासन अपनी कार्रवाई की तैयारी में लगा हुआ था, आज नगर पालिका के साथ पुलिस प्रशासनिक अमला जेसीबी सहित महावीर उर्फ़ फतेहलाल नागदा के इंदिरा नगर जय जिनेंद्र रिसोर्ट के पीछे बने हुए मकान पर पंहुचा, जहां 12 स्क्वायर फीट पर बने लगभग 60 लाख कीमत के मकान को ध्वस्त कर दिया.
पत्नी ने जताया विरोध कहा मेरा हो गया था तलाक
कार्रवाई के दौरान महावीर की पत्नी पुष्पा बाई ने इसका विरोध किया, उन्होंने कहा कि मकान उनके नाम पर है. उन्होंने महावीर से तलाक ले लिया है, वहीं मौके पर नगर पालिका की टीम भी मौजूद रही, नगर पालिका की टीम ने कहा कि उनकी टीम ने भी अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की है.